हम हैं Knowledgeworks

दुनिया के लिए आपकी भाषा तथा शिक्षण का द्वार

इस व्यवसाय में 19+ वर्षों के अनुभव के साथ हैं।

Foreign Language Translation Services in Bangalore

हमारा मिशन

कंपनी पर एक नज़र

Knowledgeworks एक प्रमुख भाषा अनुवाद सेवा कंपनी है, जो अहम उद्योग प्रतिष्ठानों को व्यापक आयाम वाले उच्चस्तरीय लोकलाइजेशन समाधान प्रदान करती है। भारत की इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी राजधानी, बैंगलोर में वर्ष 2001 में स्थापित इस कंपनी को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT), मैन्युफॅक्चरिंग, स्वास्थ्य सेवा, BFSI, MRO, तथा मीडिया सेक्टरों इत्यादि के नामचीन क्लाइंट्स को सेवा प्रदान करने का गौरव प्राप्त है। दुनिया भर के किसी भी भाषा संयोजन के लिए हम उच्च गुणवत्ता वाली, विश्वसनीय और समयबद्ध अनुवाद सेवाएँ प्रदान करते हैं। दुनिया के विभिन्न महादेशों में फैले योग्य, विषय केंद्रित और अनुभवी अनुवादकों और भाषा विशेषज्ञों के एक जबर्दस्त संग्रह और अपने आंतरिक (इन-हाउस) उत्साही कर्मचारियों के साथ, हम अपने क्लाइंट की भाषाई आवश्यकताओं को उच्च सटीकता,

स्थिरता और गोपनीयता के साथ पूरा करने का प्रयास करते हैं।

Knowledgeworks में हम इस बात को भली-भांति समझते हैं कि गुणवत्तापूर्ण लोकलाइजेशन, संगठनों को भाषाई और सांस्कृतिक रूप से भिन्न-भिन्न बाजारों में सुगमतापूर्वक प्रवेश करने और उनके अपने उत्पादों को भाषाई अवरोधों के पार पहुँचाने में काफी अहम भूमिका निभाता है। चाहे आप अपने सॉफ़्टवेयर सुईट के UI स्ट्रिंग्स को नई भाषाओं में लोकलाइज (स्थानीयकृत) करने की योजना बनाएं, या अपनी मेडिकल ब्रॉशरों को पूर्ण सटीकता के साथ अनुवाद करने अथवा अपने कॉरपोरेट ट्रेनिंग किट का बहुभाषाई अनुवाद करवाना चाहें, या अपने कानूनी दस्तावेजों का परिशुद्ध अनुवाद करवाना चाहें, नॉलेज वर्क्स आपकी तमाम भाषाई आवश्यकताओं के लिए एक विश्वसनीय सहयोगी साबित हो सकता है। OTD (ऑन टाइम डिलीवरी) तथा FTR (फर्स्ट टाइम राइट) के व्यवसाय सिद्धांतों पर काम करते हुए, नॉलेज वर्क्स एक ही स्थान पर तमाम तरह की सेवाएँ प्रदान करने वाला आपका सर्वोत्तम विकल्प है, ख़ासकर वहाँ के लिए जहाँ आपके लिए प्रभावी लागत और विशुद्ध अनुवाद मायने रखते हों।

अनुभव

Knowledgeworks के संस्थापकों के एक सदस्य (और मौजूदा CEO) यूनिलिवर के भूतपूर्व अनुसंधान वैज्ञानिक रह चुके हैं। इसलिए अनुभव से सीखने और

निरंतर रूप विकसित होने वाले एक ज्ञान भंडार को तैयार करने की प्रक्रिया को शुरुआत से ही इस संगठन में प्रोत्साहन दिया गया।इस उद्योग में अपने 15 वर्षों के दौरान Knowledgeworks ने सामान्य से लेकर अत्यंत जटिल प्रोजेक्टों पर काम किया है, जिनमें स्टार्ट-अप्स से लेकर फोर्ब्स 500 में आने वाले बहुराष्ट्रीय कॉरपोरेशन तक शामिल हैं, जिन्हें एक ओर फ्रेंच से लेकर डच और दूसरी ओर ऐमहैरिक या हिब्रू जैसी भाषाओं की सेवा प्रदान की गई। इस अनुभव से प्राप्त संग्रहित जानकारी को इन वर्षों के दौरान प्रलेखनों, प्रशिक्षण, ज्ञान हस्तांतरणों तथा प्रभावी हैंडओवरों के जरिए Knowledgeworks के कर्मचारियों को हस्तांतरित किया गया। इसने Knowledgeworks को शब्दावलियों, शब्द-कोशों, टेम्प्लेटों, निर्देशों, जाँच-सूचियों, प्रोजेक्ट प्रबंधन कौशलों के एक गहन ज्ञान भंडार के संग्रह में सक्षम बनाया, जिन्हें लगभग एक दशक के बारीक तथा श्रमसाध्य कार्य के जरिए प्रकाशित किया गया और प्रत्येक चरण में गोपनीयता की शर्तों के साथ सुरक्षित रखा गया। हम अपने क्लाइंट्स की सूक्ष्म आवश्यकताओं, किसी प्रोजेक्ट से जुड़े जोखिमों और खतरों को समझते हैं और ये सभी चीजें Knowledgeworks के कार्य सिद्धांतों तथा कॉरपोरेट संस्कृति में शामिल की गई हैं, जिससे हमें वह अग्रणी स्थान प्राप्त हुआ है जहाँ से हम आपकी तमाम भाषाई आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं।

व्यवसाय क्रेडेंशियल्स

Knowledgeworks का अपने व्यवसाय परिचालन वर्षों में एक साफ-सुथरा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। हम क्लाइंट की गुणवत्ता, समयबद्धता तथा गोपनीयता की आवश्यकताओं का सम्मान करते हैं।

हमारी संपूर्ण परिचालनात्मक प्रक्रिया इसी के इर्द-गिर्द आगे बढ़ती है। हम अपने अनुबंध की शर्तों का पालन करते हैं और हमारे क्लाइंट को अपनी महत्वपूर्ण और अति-महत्वपूर्ण सामग्रियों को लेकर हमारे ऊपर पूरा भरोसा है। आज Knowledgeworks भाषा सेवा उद्योग में एक नामचीन ब्रांड बन चुका है, जिसके लिए मौजूदा क्लाइंट्स अच्छे प्रशंसापत्र प्रदान करते हैं और इसकी इस उद्योग के कार्यक्रमों में लगातार भागीदारी बनी हुई है। इसकी व्यवसाय प्रक्रियाओं और आधारिक संरचना (इंफ़्रास्ट्रक्चर) की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मानक निकायों के द्वारा नियमित रूप से जाँच करवाई जाती है और इस संगठन के पास ISO QMS हेतु 9001:2008 तथा ISMS हेतु ISO/IEC 27001:2013 का प्रमाणपत्र हैं। Knowledgeworks की उद्योग-प्रमाणित कार्यविधियाँ फर्स्ट-टाइम-राइट (FTR) तथा ऑन-टाइम-डिलीवरी (OTD) विधि का पालन करती हैं और इसकी आंतरिक (इन-हाउस) QAPED टीम प्रक्रिया अनुपालन तथा आंतरिक व बाह्य संसाधनों की निगरानी सुनिश्चित करती है। इसके अलावा, एक आजमाई और जाँच की हुई व्यवसाय निरंतरता प्रक्रिया (बिज़नेस कंटिन्युटी प्रॉसेस-BCP) किन्हीं अप्रत्याशित चुनौतियों की सूरत में प्रोजेक्ट के समयबद्ध कार्यांवयन सुनिश्चित करती है।

कार्यबल

हमारे आंतरिक (इन-हाउस) कर्मचारी कई टीमों में बंटे हैं, जो उद्योग के सर्वोत्तम मानकों पर खरा उतरते हैं और उनकी भर्ती कौशलों, शैक्षणिक योग्यताओं तथा अनुभव के कड़े मानकों के आधार पर की जाती है।

भाषा सेवा उन उद्योगों में एक है जहाँ विविधता वास्तविक व्यवसाय बोध पैदा करती है और हमारे कर्मचारी सही मायने में विविधतापूर्ण कौशल से लैस हैं, जिनमें देश के विभिन्न भाषाई समूहों के कर्मचारी शामिल हैं और नियमित रूप से आंतरिक (इन-हाउस) संविदात्मक संसाधनों के प्रवाहशील समूह में वृद्धि की जाती है, जिनमें यूरोप के मूल भाषा-भाषी अनुवादकों से लेकर चीनी भाषा परीक्षक (सभी बैंगलोर कार्यालय से कार्य करते हैं) तक शामिल हैं, जिनकी पृष्ठभूमियों में भारत में निवास करने वाले यूरोपीय प्रवासी व्यक्ति से लेकर अफ्रीका के फ्रैंकोफ़ोन देशों के विद्यार्थी तक शुमार हैं।
हमारे मानव संसाधनों का अन्य अहम अंग दुनियाभर में फैले फ्रीलांसरों का एक विशाल समूह है, जिनके पास विभिन्न क्षेत्रों की विशेषज्ञता मौजूद है। इस संसाधन भंडार का मुख्य भाग उन विश्वसनीय फ्रीलांसरों से निर्मित होता है, जिनका इन वर्षों में नॉलेजवर्क्स के साथ एक दीर्घकालिक, निरंतर तथा पारस्परिक लाभकारी संबंध स्थापित हुआ है। जिनमें एस्टोनिया के एक फ़िनिश अनुवादक से लेकर, टेक्सास के एक वॉइस-ओवर आर्टिस्ट, जापान के एक प्रोग्रामर-सह-अनुवादक और अर्जेंटीना में रहने वाले एक स्पेनिश अनुवादक शामिल हो सकते हैं। Knowledgeworks के ये अंदरूनी (आंतरिक (इन-हाउस)) और बाहरी संसाधन मिलकर आपके सभी आवश्यकताओं को व्यावसायिक तरीके से और उच्च कौशल के साथ पूरा करते हैं।

हमसे जुड़े संक्षिप्त तथ्य

22 Yrs

युवा तथा आविष्कारी

9000+

लोकलाइज की हुई ई-लर्निंग सामग्री के घंटे

4000+

ऑडियो रिकॉर्डिंग्स के घंटे

1000+

वैश्विक क्लाइंट्स

500 मिलियन

अनूदित शब्द और गिनती

5000+

मूल भाषा-भाषी विषय विशेषज्ञ

क्या आप हमारे लीडरों के बारे में जानते हैं

हमारे लीडरों से मिलिए

प्रतिदिन हमें प्रेरित करने वाले प्रख्यात लीडरों से मिलिए

पद्मा बालकृष्णन

चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर

संपत कुमार

वाइस चेयरमैन
भाषा, ई-लर्निंग या मल्टीमीडिया सेवाएं

तो आप किस बात का इंतजार कर रहे हैं?

अपनी व्यवसाय आधारित आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार कई प्रकार की अनुकूलित सेवाओं का अनुभव लेने के लिए हमसे संपर्क कीजिए।

    हमसे संपर्क कीजिए!

    हमसे संपर्क करने के लिए, कृपया नीचे दिए हमारे एंक्वाइरी फ़ॉर्म को भरिए। आपकी सहायता करने के लिए हमें आप ज्यादा से ज्यादा जानकारी उपलब्ध करवाएं।